नई दिल्ली. मोदी सरकार ने रूफटॉप सोलर स्कीम के लिए 75 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस स्कीम से देश के एक करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली तो मिलती ही है और इसके साथ ही सब्सिडी का लाभ भी मिलता है. इस स्कीम के तहत प्रति एक किलोवॉट सिस्टम पर हर परिवार को 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा 2 किलोवॉट सिस्टम के तहत 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. (PM Surya Ghar Yojna)
केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने दी फैसले की जानकारी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को मंजूरी दे दी गई है. इस स्कीम के तहत 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी.” उन्होंने कहा, “2025 तक केंद्र सरकार की सभी इमारतों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम प्राथमिकता के आधार पर लगा दिए जाएंगे.”
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करें आवेदन (PM Surya Ghar Yojna)
अगर आप “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” (PM Surya Ghar Yojna) के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पैनल के शुरू होने के बाद आपको हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने लगेगी. यह सुविधा हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको क्या करना है, इसकी जानकारी हम दे रहे हैं.
STEP 1 : पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
- इसके लिए आपको सबसे पहले “अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर” पर क्लिक करें.
- कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. वहां रजिस्ट्रेशन फॉर लॉगिन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना राज्य और जिला (District) चुनें
- अपनी बिजली वितरण कंपनी को चुने.
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर डाले. .
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी अपलोड करें.
PM Surya Ghar Yojna के आवेदन के लिए STEP 2
- उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर (Mobile) से लॉगिन करें.
- फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.
STEP 3
- डिस्कॉम से व्यवहार्यता अनुमोदन मिलने का इंतजार करें.
- फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद अपने डिस्कॉम में रजिस्टर किसी वेंडर से संपर्क करके सोलर पैनल इंस्टॉल करें.
STEP 4
- Solar Pannel का इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद उसका विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
STEP 5
- नेट मीटर लगने और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
STEP 6
एक बार जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने पर पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट का विवरण और एक कैंसिल किया हुआ चेक जमा करें. इसके बाद 30 दिनों के भीतर आपको अपने बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी.
PM Surya Ghar Yojna के लिए आपको कितनी मिलेगी सब्सिडी ?
PM Surya Ghar Yojna के आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक रेजिडेंशियल हाउसहोल्ड्स को 2 किलोवॉट (kW) तक कैपेसिटी वाले सोलर प्लांट के लिए 30 हजार रुपये प्रति किलोवॉट और 3 kW तक की अतिरिक्त कैपेसिटी के लिए 18 हजार रुपये प्रति किलोवॉट की दर से सब्सिडी दी जाती है. 3 kW से ज्यादा कैपेसिटी वाले प्लांट्स के लिए सब्सिडी की अधिकतम राशि 78 हजार Rs रखी गई है.