राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार ने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पहले बड़ा तोहफा दिया है। मध्यप्रदेश में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। नई पेशन स्कीम के संबंध में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मप्र में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। यह जन्माष्टमी से पहले मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा है।

आस्था से खिलवाड़ः केक में बनाई भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा, बांसुरी और मटकी से फैलता माखन भी बनाया

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को मंजूरी दी है। इसमें न्यूनतम 10 साल की सेवा के बाद प्रति माह 10,000 रुपये की पेंशन गारंटी है। योजना में फैमिली और महंगाई के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी शामिल है। इस स्‍कीम से 23 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा।

Happy Krishna Janmashtami: श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी की धूम, 3 राज्यों के सीएम पहुंचेंगे उज्जैन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m