दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं. जिनके इतनी तादाद में फालोवर्स हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में मोदी से बहुत पीछे हैं. उनको सिर्फ 14.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को 18.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जबकि भाईजान सलमान खान को 26.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकप्रियता के मामले में मोदी ने अच्छे अच्छे सेलिब्रिटी और नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पहले भारतीय बने हैं. खास बात ये है कि मोदी इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं.