Viral Poster. देश में पोस्टर को लेकर सियासत जारी है. ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगने के बाद खूब चर्चा पर है. इस बीच दिल्ली में एक और पोस्टर ‘क्या भारत के PM पढ़े-लिखे होने चाहिए?’ कई जगहों पर लगे दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली के कुछ इलाकों में नीले रंग के पोस्टर दीवारों और खंभों पर चिपकाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है, ‘क्या भारत के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए.’ इन पोस्टरों को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह पोस्टर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के बाहर लगाए गए हैं.
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ लिखा हुआ एक पोस्टर देश के विभिन्न इलाकों में 11 भाषाओं में जारी किया था. ये पोस्टर हिंदू, उर्दू, अंग्रेजी, पंजाबी, तेलुगु, बंगाली और मराठी समेत अन्य भाषाओं में थे. जिसके बाद अब दिल्ली में ये नए पोस्टर्स नजर आए हैं.
इसे भी पढ़ें – देशभर में लगाएंगे ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का पोस्टर : AAP ने 11 भाषाओं में जारी किया पोस्टर, 30 मार्च तक देशभर में लगाने का प्लान
बता दें कि 23 मार्च को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन भी किया था. इस प्रदर्शन के दौरान भी ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर नजर आए थे. इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक