दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह यहां आने के बाद लंका स्थित मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दिन में तीन बजे रोड शो में शामिल होंगे। शाम को गंगा आरती के बाद उनका होटल डि पेरिस में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद होगा। 26 अप्रैल को मोदी बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन करने जाएंगे।
प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़़क मार्ग से लंका आएंगे। प्रधानमंत्री के रोड-शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, हेमामालिनी, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, रविकिशन आदि शामिल होंगे।
रोड शो लंका से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा, जहां प्रधानमंत्री समेत सभी लोग गंगा आरती में शामिल होंगे। यहां से वह होटल डि पेरिस जाएंगे, जहां प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। वहां से रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस चले जायेंगे।
26 अप्रैल को पीएम पहले होटल डि पेरिस में बूथ अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहां से काल भैरव मंदिर आयेंगे और दर्शन के बाद नामांकन के लिए निकलेंगे।
पीएम के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रमुख हैं। इनके अलावा पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी आयेंगे।