दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने बहुत तल्खी से मोदी पर चुनावी हमले किये.
हरियाणा के नूंह विधानसभा में पहुंचे राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किये. राहुल ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी अंबानी और अडानी के लाउडस्पीकर हैं. वो हमेशा उन्हीं के मतलब की बात करते हैं.’
राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की हालत खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आप देखिएगा कि छह महीने बाद देश की क्या हालत होती है. राहुल ने कहा कि पूरा देश भाजपा सरकार से परेशान है. नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों ने सबको बर्बाद कर दिया.