दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना चुनाव प्रचार अभियान पर नजर रख रहे हैं. वह इस सिलसिले में कम से कम 30 लोगों से फोन पर बात करते हैं. वह दिल्ली में चुनाव प्रचार की निगरानी के लिए नामित शीर्ष नेताओं, भाजपा की मीडिया टीम और राज्यों के प्रभारी महासचिव, प्रभारी और राज्य के नेताओं को फोन करते हैं.
यहां तक कि वह अपनी रैलियों, भाषण के बिंदुओं का भी फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही राज्य विशेष के कुछ विशेषज्ञ पत्रकारों से भी बात करते हैं. प्रधानमंत्री की रैलियों के स्थान का निर्धारण फीडबैक के आधार पर तय किया जाता है और उसी के अनुसार तारीखें बदल जाती हैं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रचार अभियान के विवरण पर चर्चा करने के लिए दिन में 8 से 10 बार मोदी से बात करते हैं. वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से सुबह 6 बजे बात करते हैं. संक्रमण से पीड़ित जेटली सार्वजनिक चकाचौंध से दूर हैं, लेकिन पंजाब, बिहार और दिल्ली के चुनाव प्रचार की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं.