दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं। ये बात पीएम द्वारा मंत्रालयों की समीक्षा बैठक में सामने आई है।
समीक्षा बैठक में पीएम ने मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की और वे कई मंत्रालयों के कामकाज से असंतुष्ट नजर आए। पीएमओ ने मंत्रियों से रोडमैप तैयार करने को कहा है, जानकारी के मुताबिक पीएम ज्यादातर मंत्रालयों के कामकाज की रफ्तार से संतुष्ट नहीं हैं।
माना जा रहा है कि मोदी अपने सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह देंगे ताकि वे उनको साध सकें। जानकारी के मुताबिक मोदी ये फेरबदल बजट सत्र के बाद या फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद करेेंगे।