PM Modi SCO Summit: पीएम नरेंद्र मोदी के चीन दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री आज SCO समिट में शामिल हुए। एससीओ सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी- शी जिनपिंग-व्लादिमीर पुतिन (PM Modi- Xi Jinping- Vladimir Putin) की दोस्ती वाली केमिस्ट्री का अद्भुत नजारा देखने को मिला। करीब 7 साल बाद तीनों एक ही मंच पर इस तरह दिखे। तीनों ने एक दूसरे से बात की। इस दौरान जमकर ठहाके लगे। SCO के मंच पर इस तरह की दोस्ताना ट्रायो डिप्लोमेसी देखकर अमेरिका को निंद नहीं आएगी।
बता दें कि रूसी तेल खरीदने के लेकर अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। इसमें रूस से तेल खरीदने के लिए 25% जुर्माना भी है। अमेरिका के टैरिफ युद्ध ने भारत-चीन को एक साथ आने का समय दिया है। लिहाजा पीएम मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर पहुंचे हैं।
वहीं आज SCO समिट का आखिरी दिन है। मोदी इसमें शामिल होंगे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति की दिसंबर में होने वाली भारत यात्रा पर डिटेल वार्ता होगी।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी आज SCO के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें वे भारत के क्षेत्रीय सहयोग को लेकर विचार साझा करेंगे। इसके बाद, राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे और फिर भारत वापस लौट जाएंगे। SCO समिट में आए सभी नेताओं ने कल ग्रुप फोटो खिंचाई, जिसमें पीएम मोदी के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी एक ही मंच पर मौजूद थे।

शी जिनपिंग ने 281 मिलियन डॉलर के ग्रांट का ऐलान किया
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को ऐलान किया कि चीन इस साल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों को 2 बिलियन युआन यानी करीब 281 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ग्रांट देगा। यह मदद सदस्य देशों की आर्थिक और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी। इस घोषणा को चीन के क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक