दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़ों के स्टाइल के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनके पहनावे की न सिर्फ तारीफ होती है बल्कि मोदी जैकेट औऱ कुर्ते तो बेहद चलन में आ गए हैं. इसके साथ ही मोदी को खाने में क्या पसंद है इसके बारे में किसी को नहीं पता था लेकिन मशहूर शेफ संजीव कपूर ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है.
मशहूर शेफ संजीव कपूर ने पहली बार खुलासा करते हुए बताया कि पीएम मोदी को खाने में क्या पसंद है और क्या नापसंद है. उन्होंने बताया कि मोदी खाने में नुस्ख नहीं निकालते हैं. इतना जरूर है कि वे खाने में नए नए प्रयोग किए जाने के हिमायती हैं. इसके साथ ही खाने को लेकर उनकी एक ही शर्त है वो है कि खाना शाकाहारी होना चाहिए.
संजीव कपूर ने हाल ही में मोदी की यूएई यात्रा के दौरान उनके लिए खाना तैयार किया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नए नए किस्म के पकवानो को खाने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं. उन्हें किसी किस्म का खाना खाने से परहेज नहीं है बशर्ते खाना शाकाहारी हो.
उनको खाने में साउथ इंडियन जैसे डोसा, वेज कवाब, खिचड़ी और दाल चावल बेहद पसंद हैं. इतना ही नहीं वे विभिन्न देशों की पाक कला पर बेहद बारीक नजर रखते हैं. अगर उन्हें किसी देश की कोई डिश पसंद आती है तो उसके बारे में बात करते हैं और उसे खाना पसंद करते हैं.