दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को खुलेआम चेतावनी दी है कि अब भारत पाकिस्तान को जाने वाला पानी बंद करने जा रहा है. मोदी ने इसका खुलेआम ऐलान किया.
मोदी ने हरियाणा विधानसभा में एक चुनावी सभा में कहा कि भारत अपना पानी किसी भी हालत में पाकिस्तान में नहीं बहने देगा. उन्होंने कहा कि 70 साल से हमारे किसानों का पानी पाकिस्तान जा रहा है. अब हम इसे हर हालत में रोक देंगे.
मोदी ने कहा कि मोदी देश के किसानों की लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने हरियाणा में बेटी बचाओ आंदोलन की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में बेटियों को बचाने और उनकी तरक्की के लिए काफी काम किया गया है.