दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों ने 5 साल के लिए सरकार चुनी है लेकिन हमने 5 महीने में ही पचास साल के काम कर डाले.
मोदी महाराष्ट्र के पुणे में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अभी सरकार को पांच महीने में नहीं हुए हैं लेकिन हमने जिस तेजी से काम किया है. उससे तय हो गया है कि अगले पांच साल कितनी तेजी से हम काम करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, देश से लेकर विदेश नीति तक में नई धार आपको दिख रही है. नए भारत का आत्मविश्वास दुनिया को दिख रहा है. अब सबको बदलाव दिख रहा है.