दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सरकार अब अनलॉक वन का पीरियड खत्म होने के बाद सख्ती करने के मूड में है।
देश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मुद्दे पर आज और कल सभी राज्योंं के मुख्यमंत्रियों व केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से बात करेंगे। सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि सरकार फिर से लॉकडाउन तो नहीं लगाएगी लेकिन इस बार काफी सख्त नियम लोगों के लिए बनाए जाएंगे।
खास बात ये है कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं, वहां बेहद सख्त और अलग नियम बनाए जाएंगे। इन राज्यों में परिवहन से लेकर बाजार तक के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे। अब कंटेनमेंट जोन में आने वाले इलाकों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं उपराज्यपालों से बातचीत करेंगे। कल वे 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों के साथ बात कर कोरोना संक्रमण की मौजूदा हालत पर चर्चा करेंगे।