Modi Minister Education: नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार देश के पीएम के रूप में शपथ ले ली है। रविवार ( 9जून 2024) को भव्‍य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 72 मंत्रियों के साथ पीएम पद की शपथ ली। वहीं सोमवार को सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी कर दिया। मोदी ने अपने मंत्रिमंडल (Modi 3.0 cabinet) में 10 वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्रियों को शामिल किया है। इसमें अनुभवी नेताओं के साथ साथ पढ़े-लिखे सांसदों की तादाद भी काफी अच्‍छी खासी है। आइए देखते हैं मोदी 3.0 में कौन मंत्री क‍ितना पढ़ा ल‍िखा हैः-

PM Modi four villains: पीएम मोदी अपने इन खलनायकों को कभी नहीं भूल पाएंगे

अमित शाह विज्ञान में स्‍नातक तो राजनाथ सिंह ने एमएससी तक पढ़ाई की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी खुद विज्ञान से स्नातकोत्तर हैं।  वहीं मोदी के मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, जे पी नड्डा, पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव और किरेन रीजीजू के पास कानून की डिग्री है। वहीं राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा देवी और गजेंद्र सिंह शेखावत पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं। जबकि गृह मंत्रालय और सहकारिता मंत्री अमित शाह विज्ञान में स्‍नातक हैं। राजनाथ सिंह ने एमएससी तक पढ़ाई की है।

RSS Chief मोहन भागवत ने मोदी सरकार को दिखाया आईना, कुछ ऐसा कहा कि मच गई खलबली, क्या ये BJP-RSS में पड़ने वाली दरार की है शुरुआत?

10 पोस्‍ट ग्रेजुएट, 6 वकील
पीएम मोदी की 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में कुल 30 कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें से 10 मंत्री पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं। इसके आवा 6 वकील हैं, वहीं तीन मंत्री एमबीए पास हैं। इसी तरह मनोहर लाल खट्टर, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह, प्रह्लाद जोशी और गिरिराज सिंह ग्रेजुएशन पास हैं।

कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष? तलाश हुई तेज, रेस में शामिल हैं ये नाम

कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान समेत 6 मंत्री 12वीं पास

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान 12वीं पास हैं। वहीं राज्‍य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव गणपतराव जाधव ने भी 12वीं तक पढ़ाई की है। जबकि सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री रामदास अठावले और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी 12वीं पास हैं। इसके अलावे कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी 12वीं तक पढ़े हैं। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी 12वीं पास हैं।

Monsoon Update: मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, IMD ने बताया इन राज्यों में होगी भारी बारिश, UP-बिहार से दिल्ली तक गर्मी का जारी रहेगा कहर

दो राज्य मंत्री 10वीं पास

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने 10वीं तक पढ़ाई की है। जबकि कोयला मंत्रालय तथा खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे 10वीं पास हैं।

कैबिनेट मंत्री और उनकी योग्‍यता

नरेन्द्र दामोदरदास मोदीविज्ञान स्नातकोत्तर प्रधानमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
राजनाथ सिंहएमएससीरक्षा मंत्रालय
अमित शाहविज्ञान में स्‍नातकगृह मंत्रालय और सहकारिता मंत्री
नितिन गडकरीएमकॉमसड़क और परिवहन मंत्रालय
जेपी नड्डाएलएलबीस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केमिकल फर्टिलाइजर मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहानएमएकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयय/ ग्रामीण विकास मंत्रालय/ पंचायती राज मंत्रालय
पीयूष गोयलसीएवाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
धर्मेन्‍द्र प्रधानएमए मानव संसाधन विकास मंत्रालय/शिक्षा मंत्री
निर्मला सीतारमण अर्थशास्त्र में स्‍नातकवित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय
एस जयशंकरएमए पीएचडीविदेश मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टरएमएऊर्जा, आवास और शहरी मामले
एचडी कुमारस्‍वामी स्‍नातकभारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्रालय
जीतनराम मांझी स्‍नातकमाइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
ललन सिंहस्‍नातकपंचायती राज, मछली, पशुपालन और डेयरी
सर्वानंद सोनोवालएलएलबीबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
वीरेन्‍द्र कुमार खटीक स्‍नातक सामाजिक न्याय व अधिकारिता 
किंजरापु राममोहन नायडू बीटेक, एमबीएनागरिक उड्डयन मंत्रालय
जुएल उरांवडिप्‍लोमाजनजातीय मामले
प्रह्लाद जोशीस्‍नातक उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण; और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा
गिरिराज सिंहस्‍नातककपड़ा मंत्रालय
अश्‍विनी वैष्‍णवएमटेकरेल; सूचना एवं प्रसारण; और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधियाएमबीएसंचार; और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास
गजेन्‍द्र सिंह शेखावतएमएसंस्कृति मंत्री तथा पर्यटन मंत्री
भूपेन्‍द्र यादव एलएलबीपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
अन्‍नपूर्णा देवी एमएमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
हरदीप सिंह पुरीएमएपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
मनसुख मांडवियापीएचडीश्रम एवं रोजगार मंत्रालय; तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय
जी किशन रेड्डीडिप्‍लोमाकोयला मंत्रालय तथा खान मंत्रालय
चिराग पासवान12वीं पास (बीटेक ड्रॉप आउट)खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
सीआर पाटिल आईटीआईजल शक्ति मंत्रालय

Modi Cabinet: पीएम मोदी के साथ हैट्रिक लगाने वाले इन 14 चेहरों से मिलिए, लगातार तीसरी बार बनें मंत्री

राज्‍य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उनकी योग्‍यता

राव इंद्रजीत सिंहस्‍नातकसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, योजना मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय
जितेंद्र सिंह एमबीबीएस, एमडीविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग
अर्जुन राम मेघवालएमए, एलएलबीकानून एवं न्याय मंत्रालय  तथा संसदीय कार्य मंत्रालय 
प्रतापराव गणपतराव जाधव12वीं पासआयुष मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
जयंत चौधरी स्‍नातककौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय  तथा शिक्षा मंत्रालय 

PM मोदी के पहले फैसले पर भड़क गई कांग्रेस, तीसरे कार्यकाल के पहले ही दिन लगा डाले गंभीर आरोप

राज्‍य मंत्री और उनकी योग्‍यता

जितिन प्रसादएमबीएवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री
श्रीपद नाइकस्‍नातकराज्य मंत्री, विद्युत एवं शहरी कार्य मंत्रालय
पंकज चौधरीबीएवित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री
किशन पाल गुर्जरबीए, एलएलबीसहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
रामदास अठावले12वीं पाससामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
राम नाथ ठाकुरस्‍नातककृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
नित्यानंद रायस्‍नातकगृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
अनुप्रिया पटेलएमएस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री
वी सोमन्नास्‍नातकजल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानीएमबीबीएस, एमडीग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री
एसपी सिंह बघेलएमएससी, एलएलबीमत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय  तथा पंचायती राज मंत्रालय 
शोभा करलंदाजेएमएसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
कीर्ति वर्धन सिंहएमएपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय 
बीएल वर्माएमएउपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय 
शांतनु ठाकुरस्‍नातकबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
सुरेश गोपीस्‍नातकपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय /पर्यटन मंत्रालय 
एल मुरुगनएलएलएम, पीएचडीसूचना और प्रसारण मंत्रालय  और संसदीय कार्य मंत्रालय 
अजय टम्‍टा12वीं पाससड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
बंदी संजय कुमारएमएगृह मंत्रालय
कमलेश पासवान10वीं पासग्रामीण विकास मंत्रालय 
भागीरथ चौधरी12वीं पासकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

सतीश चंद्र दुबे10वीं पासकोयला मंत्रालय  तथा खान मंत्रालय
संजय सेठबीकॉमरक्षा मंत्रालय
रवनीत सिंह बिट्टूस्‍नातकअल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
दुर्गा दास उईके एमए, बीएडजनजातीय मामलों के मंत्रालय
रक्षा खड़सेस्‍नातकयुवा मामले और खेल मंत्रालय
सुकांता मजूमदारपीएचडीशिक्षा मंत्रालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय
सावित्री ठाकुर12वीं पासमहिला और बाल विकास मंत्रालय
तोखन साहूएम कॉमआवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
राजभूषण चौधरीएमबीबीएसजल शक्ति मंत्रालय
बीएल वर्मापोस्‍ट ग्रेजुएटभारी उद्योग मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय
हर्ष मल्होत्राएलएलबीसड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
एनजे बम्भानियाबीएससी, बीएडउपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय 
मुरलीधर मोहोलस्‍नातकसहकारिता मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय
जॉर्ज कुरियनएलएलबीअल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
पी. मार्गरिटाडिप्‍लोमाविदेश मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय

Minister Salary: कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री को कितनी मिलती है तनख्वाह? जानते हैं कि इन तीनों में क्या अंतर होता है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H