दिल्ली. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन दाखिल किया और कई मीडिया संस्थानों से बात की।
एक हिंदी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा और सैन्य साजो-सामान को लेकर भी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि मेक इंडिया के तहत भारत ने ऐसी तोप बनाई है जो गुजरात की सीमा से पाकिस्तान में मार कर सकती है।
पीएम मोदी ने कहा, ”हमें चीन और पाकिस्तान के संबंध में नहीं सोचना चाहिए.हमें हमारे 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर के सोचना चाहिए।
आज हमारा मेक इन इंडिया में 80 परसेंट प्रोडक्शन अब बढ़ा है। हमारी कोशिश है कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हो, आज हमारे देश में दुनिया के टॉप मोस्ट हेलिकॉप्टर आर्मी में जुड़ गए हैं।