दिल्ली। आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कौशांबी जेल के कैदियों की जमकर तारीफ की। इससे जेल के कैदी गदगद हैं।
मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला जेल के कैदियों के काम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कौशांबी जेल के कैदियों का प्रयास बेमिसाल है। दरअसल इस जेल में कैदी गाय और अन्य जानवरों को ठंड से बचाने के लिए फटे बेकार कंबलों को जूट के बैग को अन्य उत्पादों के साथ सिलकर कोट बना रहे हैं।
इन कंबलों को आसपास के जिलों से इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद कैदी इन्हें सिलकर जानवरों के लिए कोट बनाते हैं। इन कोटों को पास की गौशाला में भेजा जाता है। यहां कैदी अब तक हजारोंं कवर बना चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कैदियों के इस काम की तारीफ करते हुए कहाकि बेजुबानों की देखभाल के लिए सेवाभाव से भरे इस प्रकार के प्रयास करने को हम सभी लोग प्रोत्साहित करें। उधर, कौशांबी जेल के कैदियों के प्रयास को मन की बात कार्यक्रम में शामिल करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।