दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में आज दीवाली मनाएंगे, वह आज सुबह ही देहरादून पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने इससे पहले ट्विटर के माध्यम से तमाम देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि महज डेढ़ साल के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा केदारनाथ दौरा है. इससे पहले पिछले साल मई और अक्टूबर माह में पीएम मोदी केदारनाथ गए थे और केदारनाथ मंदिर का दर्शन किया था. हालांकि इस बार बर्फबारी प्रशासन की मुश्किल चुनौती बन सकती है.

पीएम मोदी सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षाबल के जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले पिछले वर्ष पीएम मोदी ने कश्मीर में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. पिछले वर्ष पीएम मोदी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के बीच दीवाली मनाने पहुंचे थे. वर्ष 2014 में पीएम मोदी ने दीवाली सियाचिन में मनाई थी, जबकि 2015 में वह दीवाली मनाने डोगराई वॉर मेमोरियल पहुंचे थे. वर्ष 2016 की बात करें तो पीएम ने हिमाचल प्रदेश में दीवाली मनाई थी.