दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से सार्क समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया था लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि वह सार्क समिट में शामिल होने के लिए भारत को न्योता भेजेगा लेकिन आज भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने मंगलवार को कहा है कि उनका देश भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को सार्क समिट के लिए न्योता भेजेगा। 20वें दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) सम्मेलन का आयोजन इस साल पाकिस्तान में होना है। 19वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन साल 2016 में पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद ये सम्मेलन रद्द करना पड़ा था।
आपको बता दें कि सार्क में दक्षिण एशिया के आठ देश सदस्य हैं, इनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। आखिरी सार्क शिखर सम्मेलन 2014 में काठमांडू में आयोजित किया गया था।