नई दिल्ली। गुजरात में जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. राहुल गांधी ने आज सोमनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. राहुल के सोमनाथ में पूजा करने पर पीएम मोदी ने तीखा हमला बोला उन्होंने कहा तुम्हारे नाना, परनाना ने मंदिर नहीं बनवाया है.

दरअसल गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने साफ्ट हिन्दुत्व की रणनीति अपनाई है जिसके तहत राहुल गांधी अपने चुनावी दौरों के दौरान मंदिर जाना नहीं भूलते, राहुल के इस कार्ड से राज्य में भाजपा की परेशानी बढ़ गई है. जिसके तहत उनके मंदिर दर्शन पर पीएम मोदी तक सार्वजनिक रुप से आपत्ति दर्ज कर रहे हैं.  राहुल गांधी ने अब तक गुजरात में 19 मंदिरों का दौरा कर लिया है. राहुल आज सोमनाथ मंदिर गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और पुजारियों से आशीर्वाद भी लिया.

राहुल के सोमनाथ दर्शन पर पीएम मोदी ने कहा, ”आज सोमनाथ की पताका पूरे विश्व में फहरा रही है. आज जिन लोगों को सोमनाथ याद आ रहे हैं, इनसे एक बार पूछिए कि तुम्हें इतिहास पता है? तुम्हारे परनाना, तुम्हारे पिता जी के नाना, तुम्हारी दादी मां के पिता जी, जो इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. जब सरदार पटेल सोमनाथ का उद्धार करा रहे थे तब उनकी भौहें तन गईं थीं.”

इतना ही नहीं भारत के राष्ट्रपति डॉ. राजेद्र प्रसाद को सरदार बल्लभभाई पटेल ने उद्घाटन के समय सोमनाथ आने का न्योता दिया. तब तुम्हारे परनाना पंडित जवाहर लाल नेहरू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को पत्र लिखकर सोमनाथ के कार्यक्रम में जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी.”