दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आने वाले चुनावों को लेकर अपने विरोधियों को साफ संदेश दे दिया है. बेहद साफ लफ्जों में मोदी ने कहा कि वे इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते कि चुनावों में जीत होगी या हार होगी.
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि सभी चुनाव एक साथ होने चाहिए. चुनावों को त्यौहार की तरह होना चाहिए. बिल्कुल होली की तरह. अगर उस दिन आप किसी पर रंग फेंक भी दें तो अगली बार के लिए वो बात इंसान भूल जाए.
एक के बाद एक हो रहे चुनावों पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि देश हमेशा इलेक्शन मोड में रहता है. एक चुनाव ख्तम होता है तो दूसरा शुरु हो जाता है. उन्होंने कहा कि देश में पांच साल में एकसाथ संसदीय, विधानसभा, नगर निकाय और पंचायत चुनाव हो जाने चाहिए. इससे पैसा, संसाधन, मशीनरी हर चीज की बचत होगी. इससे देश बड़े आर्थिक बोझ से बच जाएगा.
मोदी ने जातिगत राजनीति को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि आज भी देश में जाति औऱ धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. इंटरव्यू में मोदी ने टायलेट बनवाने और बिजलीकरण को अपनी उपलब्धियों में गिनाते हुए कहा कि नोटबंदी औऱ जीएसटी के अलावा ये हमारी उपलब्धियां हैं.
मोदी ने इस इंटरव्यू में जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया वहीं अपने राजनीतिक विरोधियों को ये संदेश देने से भी नहीं चूके कि आगामी चुनावों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है.