नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद दी.

अनंत कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पीएम ने बैठक में जीएसटी लागू होने पर सबको बधाई दी और उसे अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है. पीएम ने भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाने की बात कही है.

मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है और विपक्षी पार्टियां इसमें कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. इसे देखते हुए सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. अठारह विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करने के लिए हाथ मिलाया है.