दिल्ली. लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार की गाड़ी इस बार पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तिकड़ी ही मुख्य रूप से हांकेगी। तीनों ही नेता देश भर में 125-125 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम के केंद्र में मुख्य रूप से दिल्ली में सरकार का द्वार माने जाने वाले यूपी, विस्तार की संभावना वाले पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्य होंगे। इनमें पीएम यूपी में कम से कम 20 रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रथम चरण के लिए पीएम 29 मार्च से चुनाव प्रचार में उतरेंगे।
बीते आम चुनाव में पीएम मोदी ने प्रचार का जिम्मा खुद अपने सिर पर ले रखा था। इसलिए उन्हें देश भर में 437 रैलियां करनी पड़ी थी।
इस बार पार्टी ने पीएम, शाह, योगी का अलग-अलग इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इस रणनीति के तहत शाह और योगी पीएम से भी अधिक जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। पीएम की रैलियों के लिए चार संसदीय सीटों का कलस्टर बनाया गया है। पार्टी की योजना उनकी करीब सवा सौ रैलियों केजरिए 500 लोकसभा क्षेत्र कवर करने की है।
पीएम, शाह और योगी की तिकड़ी यूपी में सबसे ज्यादा ताकत लगाएगी। इस क्रम में मोदी और शाह जहां 20-20 रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि योगी इनसे दोगुनी संख्या में रैलियां करेंगे। पार्टी इस सूबे महागठबंधन की चुनौतियों से निपटने के लिए रत्ती भर भी खतरा नहीं उठाना चाहती।