रायपुर- भाजापा शासित राज्यों में चुनावी कसरत चालू हो गई है. राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व का फोकस अब आगामी विधानसभा चुनावों पर है. जिसे लेकर दिल्ली में नव निर्मित भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत 14 मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारियां दी.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने 11 मार्च से 31 मार्च तक लोक सुराज अभियान और उसके बाद विकास यात्रा के बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व को विस्तार में सारी जानकारी दी गई. सीएम ने बताया कि किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य और उसका क्रियान्वयन राज्य सरकार कैसे कर सकती हैं इसे लेकर कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश मिले हैं.

सीएम ने राज्य में सुशासन को लेकर राज्य में रहे सभी कार्यों की जानकारियां दी जिसमें छत्तीसगढ़ में टाप टेन योजनाओं और केन्द्र की 10 महत्वपूर्ण योजना को गांव-गांव बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा. इसके साथ ही 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए का बीमा आयुष्मान योजना के तहत क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा उसके ऊपर चर्चा की गई. छत्तीसगढ़ में10 लाख आवास बनाए जाने की कार्य योजना की दिल्ली में काफी सराहा गया.

सीएम ने किसानों को सूखा राहत राशि वितरण को लेकर कहा कि किसानों को 690 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी. मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार पर सीएम ने कहा कि शिवराज ने मेहनत किया है भाजपा ने अपना जनाधार वहां बढ़ाया है. सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले प्रदेश में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कराए जाने की योजना है. सीएम ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. सीएम ने बताया कि वे कवर्धा और फिर राजनांदगांव में होली मनाएंगे.

एक देश-एक चुनाव पर भी चर्चा

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की हुई बैठक में एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा की गई है. संगठन इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है. इसे लेकर जल्द ही एकराय बनाकर निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है.