राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है। लोकसभा में एक बार फिर अमित शाह का प्लान लागू होने जा रहा है। 25 फरवरी को अमित शाह मध्य प्रदेश के संभावित दौरे पर रहेंगे। अमित शाह क्लस्टर प्रभारियों की बैठक लेंगे साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा वे नई रणनीति भी साझा करेंगे। बैठक में टिकट वितरण पर भी मंथन होगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं का मध्यप्रदेश आना-जाना लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी भी 29 फरवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। 29 को पीएम मोदी इंदौर आएंगे। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

CM मोहन का बालाघाट दौरा: 761 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, कहा- प्रदेश में कोई योजना नहीं होगी बंद

कल प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक

भापजा लोकसभा चुवान को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में बीजेपी ने कल गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक बुलाई है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, महामंत्री हितानंद शर्मा बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H