रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए गए आरोपों का जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है. भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. चोरी कोई चोर करता है. समाज नहीं. ये बात उन्होंने रायपुर में एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कही.

गौरतलब है कि मोदी ने अपनी भाटापारा की सभा में कहा कि चौकीदार चोर है सिर्फ उन्हें नहीं कहा जाता बल्कि पूरे साहू समाज पर हमला किया जाता है.

भूपेश बघेल ने कांग्रेस की नक्सलियों से सांठगांठ के आरोपों पर भी पलटवार किया. भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों से सांठगांठ बीजेपी की है. जिसके चलते झीरम की घटना घटी.

भूपेश बघेल ने कहा कि न्याय योजना का फायदा गरीब लोगों को होगा. सबसे ज़्यादा फायदा छत्तीसगढ की जनता को होगा. उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि ये समाजिक बुराई है. लेकिन नोटबंदी की तरह फैसला लिया गया तो वे लोग लोग काल के गाल में समा जाएंगे जिन्हें शराब की जबर्दस्त लत है.