Patna Court Notice To Rahul Gandhi In Modi Surname Case: Rahul Gandhi की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. Rahul Gandhi को Patna court में पेश होने का आदेश जारी किया गया है. पटना की MP MLA court ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को सूरत की तरह ही एक और मानहानि के मामले में पेश होने को कहा है.

जानिए पूरा मामला ?

दरअसल, 2019 में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष याचिका दायर की थी. इस पर बयान दर्ज कराने के लिए राहुल गांधी को समन भेजा गया है. इस मामले में राहुल गांधी अभी जमानत पर बाहर हैं.

Patna Court Notice To Rahul Gandhi In Modi Surname Case

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के वकील एसडी संजय ने कहा कि 2019 में पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में ‘Modi Surname’ पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का केस दर्ज हुआ था. राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वालों को चोर कहकर उनका अपमान किया था.

Rahul Gandhi In Modi Surname Case

संजय ने कहा कि उस समय 2019 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पटना कोर्ट में पेश होकर जमानत ली थी. बिहार मामले में पांच गवाह हैं, जिनमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं, जो अगस्त 2022 में अपना बयान दर्ज कराने वाले आखिरी गवाह थे.

Notice issued from Patna court in Modi surname case

शिकायतकर्ता ने फरवरी 2023 में (Rahul Gandhi In Modi Surname Case) सबूत पेश किए. बताया गया सभी गवाहों (Modi Surname Case) के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. सभी साक्ष्य पेश किए गए हैं. अब मामला राहुल गांधी के बयान को लेकर लंबित है. 12 अप्रैल को बयान दर्ज कराने की तिथि निर्धारित की गई है.

Modi surname case
Modi surname case

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus