नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके निवास में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इसे भी पढ़ें : सफाई कर्मचारी, मजदूर, ट्रांसजेंडर…, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से किए गए आमंत्रित…
संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पिछली बार की तरह इस बार भी नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने उनके निवास पहुंचे. इस दौरान आडवाणी की बेटी प्रतिभा भी मौजूद थीं. मोदी ने आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करने के साथ उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रतिभा से जानकारी हासिल की.
इसके बाद मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे. गुलदस्ता भेंट कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान मुरली मनोहर जोशी ने शाल ओढ़ाकर मोदी का सम्मान किया. अंत में मोदी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निवास पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी को मिली जमानत, जानिए क्या है मामला…
मोदी ने यहां पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और बेटी से मुलाकात की. इस दौरान रामनाथ कोविंद ने मिठाई खिलाकर संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी. रामनाथ कोविंद एनडीए सरकार की महत्वकांक्षी वन नेशन, वन इलेक्शन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक