रायपुर। एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से बड़ी चूक कर दिये. एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी ऐसा कुछ बोल दिये कि सोशल मीडिया में वो जमकर ट्रोल हो गए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी पर उनके बयान को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आम विशेषज्ञ के बाद अब वैज्ञानिक का भेष धरने वाले बहुभेषधारी प्रधानमंत्री जी अब बस भी कीजिये! इतने रूप तो कोई बहुरुपिया भी नहीं बदलता!! क्यों अपने अज्ञान से विज्ञान का मजाक उड़वा रहे हैं मोदी जी?
उन्होंने ट्वीट किया, “चायवाला, गंगा माँ का लाल, फकीर, चौकीदार, रक्षा विशेषज्ञ, आम विशेषज्ञ के बाद अब वैज्ञानिक का भेष धरने वाले बहुभेषधारी प्रधानमंत्री जी अब बस भी कीजिये! इतने रूप तो कोई बहुरुपिया भी नहीं बदलता!! क्यों अपने अज्ञान से विज्ञान का मजाक उड़वा रहे हैं मोदी जी?”
चायवाला, गंगा माँ का लाल, फकीर, चौकीदार, रक्षा विशेषज्ञ, आम विशेषज्ञ के बाद अब वैज्ञानिक का भेष धरने वाले बहुभेषधारी प्रधानमंत्री जी अब बस भी कीजिये!
इतने रूप तो कोई बहुरुपिया भी नहीं बदलता!!क्यों अपने अज्ञान से विज्ञान का मजाक उड़वा रहे हैं मोदी जी? pic.twitter.com/x8dQArmuVp
— छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2019