नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार कई ट्वीट कर विकास कार्य के आधार पर आशीर्वाद मांगा. पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत चलने वाले एनडीए को आपके आशीर्वाद की जरूरत है. हमने 5 साल उन जरूरतों को पूरा करने में बिताया है, जिन्हें बीते 70 सालों में पूरा नहीं किया गया था. अब समय आ गया है कि भारत को एक समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मार्ग पर चला जाए. एक बार फिर मोदी सरकार हैशटैग के साथ ट्वीट कर आशीर्वाद मांगा.
Guided by ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’, NDA seeks your blessings again.
We spent the last five years fulfilling basic necessities that were left unfulfilled for 70 long years. Now, time has come to build on that and create a strong, prosperous & secure India. #PhirEkBaarModiSarkar— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
मोदी ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र का उत्सव आ गया है. देशवासियों को अपील करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी से समृद्ध बनाएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जो पहली बार वोट कर रहे हैं वो भारी संख्या में वोट करें.
The festival of democracy, Elections are here.
I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout.
I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
मोदी ने ट्वीट किया कि 50 करोड़ भारतीयों के पास अच्छी गुणवत्ता और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा है. असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ लोगों की वृद्धावस्था पेंशन तक पहुंच है. 12 करोड़ किसानों को प्रति साल 6000 रुपए की सहायता जैसी योजनाएं जारी हुई हैं. करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को आयकर से छूट दी गई है.
Today:
50 crore Indians have access to good quality and free healthcare.
42 crore people of unorganised sector have access to old-age pension.
12 crore farmer households get yearly monetary support of Rs. 6000.
Crores of middle class families are exempt from income tax.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019