दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। वे विमानपत्तन प्राधिकरण के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। उधर छात्रों ने ऐलान कर दिया है कि वे पीएम को राज्य में घुसने नहीं देंगे।
आज पीएम मोदी और ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात भी होगी। इसपर सबकी निगाहेंं टिकी हैंं। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन का फैसला किया है। पीएम मोदी की यात्रा पर नागरिकता कानून और एआरसी का असर साफ देखा जा सकता है। इसको लेकर बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच ठनी है।
उधर, छात्रों ने ऐलान किया है कि वे किसी भी कीमत पर पीएम को बंगाल में घुसने नहीं देंगे। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने राजभवन के आस पास धारा 144 लगा दी है। राजभवन और हवाई अड्डे के इर्द गिर्द भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।