दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों के साथ होली मनाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत वे शाम साढ़े चार बजे ऑडियो तकनीकी माध्यम से देश के अनेक स्थानों पर चौकीदारों को संबोधित करेंगे और होली पर उनके विचार सुनेंगे। बुधवार के आलावा 31 मार्च को भी वे देश के चौकीदारों से विडियो तकनीकी माध्यम से जुड़ेंगे। इसमें देश के लगभग 500 विभिन्न स्थानों से चौकीदारों, किसानों, डॉक्टरों, वकीलों और अन्य प्रोफेशनल से जुड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम एक मुहिम बन चुका है। पिछले दो दिनों में यह ट्विटर सहित अनेक मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर चुका है और करोड़ों लोगों ने इसके तहत अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
पार्टी के मुताबिक #maibhichowkidar हैशटैग पर 20 लाख लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस मुहीम का प्रभाव 1680 करोड़ रहा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सोशल मीडिया पर इस अभियान को मिली सफलता के कारण भाजपा ने इसे आगे बढ़ाने की रणनीति अपनाई है।
प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रमों को आम आदमी से जोड़ने के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके हर कार्यक्रम को भाजपा के द्वारा एक जन आंदोलन के रूप में सामने लाने की कोशिश की जाती रही है। मैं भी चौकीदार अभियान के तहत आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों को भी इसी तरीके से देखा जा रहा है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऊपर हो रहे हमलों को अपने फायदे में इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके चुनावी अभियान को देखें तो उन्होंने कई बार अपने ऊपर हुए हमलों को ही अपना हथियार बनाया और उसी से सफलता हासिल की। एक कांग्रेस नेता के द्वारा किये गये ‘चाय वाला’ टिप्पणी को भी उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इसी तरह सफलतापूर्वक आजमाया था।