दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर जाएंगे जहां वे आणंद में अमूल की चॉकलेट फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम राजकोट में अल्फ्रेड स्कूल में महात्मा गांधी म्यूजियम में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके आगमन की अंतिम तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी इसके पहले 23 अगस्त को एक दिन के लिए गुजरात दौरे पर गए थे.
जिस चॉकलेट प्लांट का उदघाटन पीएम 30 सितंबर को करने वाले हैं वो आणंद के पास मोगर में स्थित है. द टेस्ट ऑफ इंडिया के नाम से विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले अमूल अब चॉकलेट के मैदान में उतरने जा रही है. चॉकलेट उत्पादन के लिए अमूल ने विशाल प्लांट तैयार किया है.
गुजरात के जिस स्कूल में महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी अब वहां महात्मा गांधी म्यूजियम बनाया गया है. राजकोट की अल्फ्रेड स्कूल में महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी. इसे ध्यान में रखते हुए इस हाईस्कूल में 26 करोड़ की लागत से अनुभूति केंद्र बनाया गया है.