लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. वह वाराणसी को बंदरगाह के साथ दर्जनों बड़े तोहफे देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दस प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा सात का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी में करीब तीन घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई हजार करोड़ के तोहफों की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वह शहर को 2412 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह वाराणसी को एक बंदरगाह भी देंगे, जिससे कि वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जल परिवहन भी शुरू हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरहुआ में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे, जिसमें करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. प्रोटोकॉल के मुताबिक करीब तीन बजे उनका हेलीकॉप्टर रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के 200 मीटर लंबे 43 मीटर चौड़े जेटी पर उतरेगा. इसके बाद यहां से वह सीधे हरहुआ के लिए रवाना हो जाएंगे जहां के वाजिदपुर गांव में उनकी जनसभा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को दिपावली और छठ पूजा का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत में पूरी काशी को रंग बिरंगी झालरों से सजा दिया गया है. काशी का हर चौराहा भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है.
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे शहर में दिवाली के बाद भी रौनक बरकरार है. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिन पहले पहुंचे थे. उन्होंने यहां के निवासियों से निवेदन भी किया था कि शहर की सजावट को पीएम के आगमन के लिए बरकऱार रखा जाए.
योजनाओ में सबसे खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा जब किसी प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर गंगा की लहरों पर उतरेगा, यानी वहां जहां मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 15वां दौरा है. इस दौरान केंद्र सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी वाराणसी में रहेंगे.