दिल्ली. स्वच्छता अभियान से पूरी दुनिया में चर्चित हो चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अपने सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ के लिए चुना है.

इस बार पर्यावरण के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए ये सम्मान पाने वाली दुनिया की 6 हस्तियों के नामों की घोषणा बुधवार को की गई. ये छह चैंपियन छह अलग-अलग वर्गों नीति नेतृत्व, उद्यमी विजन, विज्ञान व नवाचार, प्रेरणा व एक्शन और लाइफटाइम अचीवमेंट में चुने जाते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी को ये सम्मान फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रां के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन बनाने में उत्कृष्ट काम करने और पर्यावरण बचाव कार्यों में सहयोग के नए क्षेत्र तलाशने के लिए नीति नेतृत्व वर्ग में दिया जा रहा है. यूएन एन्वायरमेंटल विंग के प्रमुख एरिक सोल्हिम के अनुसार, इन दोनों हस्तियों के इस वर्ग में चयन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2022 तक भारत को प्लास्टिक मुक्त करने के संकल्प और मैक्रां के पर्यावरण के क्षेत्र में वैश्विक समझौतों के लिए की गई मेहनत ने भी अहम भूमिका निभाई है.
भारत के लिए चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड में दोहरी खुशी का मौका रहा. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोच्चि के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी उद्यमी विजन वर्ग के तहत इस सम्मान के लिए चुना गया है. इनके अलावा जॉन कार्लिंग को लाइफटाइम अचीवमेंट, चीन के झे जियांग ग्रीन रूरल रिवाइवल प्रोग्राम को प्रेरणा व एक्शन वर्ग में ये सम्मान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान इस समय न्यूयार्क में चल रही 73वीं यूएन आम सभा के समापन समारोह में दिया जाएगा.