दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के दिन केदारनाथ आएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं लेकिन अभी पीएमओ से अधिकारिक कार्यक्रम सरकार के पास नहीं पहुंचा है.
प्रधानमंत्री बीते वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर केदार धाम दर्शन पर आएंगे. इससे पहले उनके नौ नवंबर को धाम आने की चर्चा थी. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से अब सात नवंबर को पीएम के आने का संकेत दिया है. हालांकि अंतिम कार्यक्रम जारी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
उधर, दौरे को लेकर मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी दो दिन पहले केदारनाथ धाम का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि पीएम के केदारनाथ दर्शन पर आने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. पीएमओ से अभी तक अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन सरकार के स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में हुए निर्माण कार्यों को देखने आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को महत्वपूर्ण निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं. मंदिर समिति और क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनसभा कराने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन उन्होंने दीपावली होने के कारण उसे अस्वीकार कर दिया.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में हुए निर्माण कार्यों को देखने की इच्छा जाहिर की थी. इसी मंशा से प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं. उन्हाेंने बताया कि घाटाें के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है.