दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले पर इस वर्ष दूसरी बार तिरंगा फहराएंगे. पीएम मोदी 15 अगस्त के बाद आज दूसरी बार लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे.
दरअसल आज के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद सरकार की घोषणा की थी. इसके 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी आज लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे. इस मौके पर नेताजी पड़पोते और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस भी मौजूद रहेंगे.
चंद्र कुमार बोस ने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें आज के दिन का जश्न मनाने पर गर्व होना चाहिए. चंद्र कुमार ने पत्र लिखकर इस बाबत पीएम से अपील की थी. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में इंडियन नेशनल आर्मी के सदस्य भी शिरकत करेंगे जोकि अभी जिंदा हैं. इसके अलावा मेजर जनरल जीडी बख्शी भी इसमें शिरकत करेंगे, साथ ही भाजपा की बंगाल यूनिट भी इसमे हिस्सा लेगी.
इस कार्यक्रम के बारे में पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की भी लोग आलोचना कर सकते हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि 21 अक्टूबर 2018 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित आजाद हिंद फौज के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर लालकिले की प्राचीर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.