रायपुर। भारत देश में दूसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद जीत का जश्न खत्म ही नहीं हुआ था कि शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. नई सरकार यानी मोदी सरकार का 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
जानकारी के मुताबिक 30 मई को मोदी सरकार शाम 4 से 5 बजे के बीच शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले मोदी गुजरात जा सकते हैं वहां गांधीनगर जाकर मां से आशिर्वाद लेंगे. 2014 के मुकाबले इस बार शपथ ग्रहण काफी भव्य होने वाला है क्योंकि जीत भी उससे बड़ी हुई है. इंदिरा गाधी औऱ जवाहरलाल नेहरु के बाद नरेंद्र मोदी तीसरे शख्स हैं, जो लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार बनाएंगे.
बड़ी जीत के बाद नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे हुए है. उनसे मुलाकात कर रहे हैं. बीजेपी की जीत के बाद कल आडवाणी ने मोदी की बधाई दी थी.
मोदी ने आडवाणी से मुलाकात करने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की है औऱ कहा कि आज बीजेपी की सफलता इसलिए है क्योंकि आडवाणी जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई वैचारिक दिशा प्रदान की.
बता दें कि मोदी लहर की वजह से विपक्ष पूरी तरह फिस्सड़ी साबित हुई है. भाजपा ने अकेले 303 सीट लाया है और गठबंधन के साथ 352 सीट लाने में सक्षम रही है.