अजय सूर्यवंशी, जशपुर। देश के विभिन्न राज्यों में गरीब अति पिछड़े जनजातीय परिवार के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने वाली पीएम जन मन योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को जशपुर जिले के 2 पहाड़ी कोरवाओं से वर्चुअल चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री से चर्चा को लेकर पहाड़ी कोरवा परिवार में उत्साह दिखाई दे रहा है. इसे भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह, गांवों से शहर तक दीपावली सा त्योहार मनाने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल चर्चा के लिए बगीचा विकास खंड का दूरस्थ कुटमा गांव का चयन किया गया है. यहां रहने वाले पहाड़ी कोरवाओं को सप्ताह भर से प्रत्येक बिंदु पर समझाइश दी जा रही है. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि इसमें पीएम जन मन योजना से गरीब परिवार के लोगों को मिलने वाली 11 तरह की सेवाओं की विस्तृत जानकारी के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी बातें भी बताई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें : उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने लामबंद हुई ABVP, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में लगाया गड़बड़ी का आरोप…

जिले से विभिन्न विभागों की जानकारी के अलावा केंद्र से भी विशेष प्रशिक्षकों की टीम को यहां भेजा गया है. दिल्ली की प्रशिक्षक दीपिका शर्मा ने बताया कि पीएम जन मन योजना से गरीब परिवार के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की खातिर कुटमा गांव में ही वन धन केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इस केंद्र में महुआ, बांस, तेन्दूपत्ता जैसी विभिन्न वनोपज को सरकारी दर से खरीदा जाएगा, जिसका व्यवसायिक उत्पाद तैयार कर उसके लाभ में भी संग्राहकों को भागीदार बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : धान तौल में गड़बड़ी : धान खरीदी केंद्र में अन्नदाताओं से हो रही लूट, बारदाने का दोबारा वजन कर लिया जा रहा धान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल मुलाकात को लेकर गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रधानमंत्री से चर्चा करने वाले दोनों पहाड़ी कोरवा परिवार के लोग काफी खुश हैं. इसके अलावा कुटमा गांव मे आऐ दिन जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंच कर सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए तत्काल आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं.