दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलिस्तीन, यूएई और ओमान के दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान मोदी इन देशों के साथ निवेश, व्यापार औऱ अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे
गौरतलब है कि भारत के लिए खाड़ी और पश्चिम एशिया बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है. पीएम की इस यात्रा का मकसद इन देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है. सत्ता संभालने के बाद मोदी की खाड़ी देशों की ये पांचवी यात्रा है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी के लिए ये क्षेत्र कितना महत्वपूर्ण है.
आज रात इन देशों की यात्रा पर निकल रहे पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षेत्र हमारी प्राथमिकताओं में है. अपनी इस यात्रा के जरिए मैं इन देशों के साथ संबंध और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश करूंगा. खास बात ये है कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फिलिस्तीन यात्रा होगी.
मोदी ने कहा कि वे बेहद सकारात्मक रुख लेकर इन देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं. उन्होंने खाड़ी देशों को भी बेहद महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार बनाते हुए कहा कि इन देशों के साथ भारत का तेजी से व्यापार व सहयोग बढ़ा है. इसे आगे भी जारी रखने के प्रयास किए जाएंगे.