भोपाल। मध्यप्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगी. यह निर्णय शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में 6 माह पढ़ाई नहीं हो पाने की वजह से लिया है. जिससे कि बच्चों की पढ़ाई की क्षतिपूर्ति की जा सके.
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि अध्ययन का कार्य नहीं होने और वार्षिक परीक्षा नजदीक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. इससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा. अब सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है. इसलिए रोजाना 8 घंटे स्कूल खुलेगा.