दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स से संवाद किया। गुजरात दौरे पर केवड़िया में आज सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को मोदी ने वर्चुअल तरीके से संबोधित किया।
आईएएस प्रोबेशनर्स को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अफसरों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा ही सिविल सर्वेंट का सर्वोच्च कर्तव्य है। मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय ले, वो राष्ट्रीय संदर्भ में हों, देश की एकता अखंडता को मजबूत करने वाले हों। उन्हें सारे फैसले देश हित को ध्यान में रखकर लेने चाहिए जिससे समग्रता से देश का भला हो सके।
मोदी ने आईएएस प्रोबेशनर्स को संबोधित करते हुए उनसे दिखास और छपास से बचने की भी सलाह दी। मोदी ने कहा कि सिविल सेवकों को टीवी पर दिखने और अखबार में छपने से बचना चाहिए। उन्होंने नए आईएएस अफसरों से जनता के हित में जमकर काम करने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए अफसरों को जनता के हित में फैसले लेने से हिचकना नहीं चाहिए व समाज की भलाई से जुड़े फैसले लेते रहना चाहिए।