दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की एक रैली में आम चुनाव के लिए नया सियासी दांव चला. उन्होंने पटना में एक दिन पहले लालू प्रसाद की ओर से उनके परिवार को लेकर उठाए गए सवाल को अपने अपमान से जोड़ने का प्रयास कर जनता को अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास शुरू कर दिया है.
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई भाजपा नेताओं ने अपने ‘एक्स’ के बायो में अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया.
2019 में उठाए गए कदम की तरह
पीएम की ओर से चला गया यह सियासी दांव वर्ष 2019 के उसी कदम की तरह है जब उन्होंने कांग्रेस नेता की ओर से उन्हें ‘चौकीदार… है ‘ कहे जाने के बाद ‘मैं भी चौकीदार’ नारा दिया था. इसके बाद देश भर में भाजपा के सभी नेताओं ने अपने ट्विटर बायो में नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिख लिया था. यह सियासी दांव सफल भी रहा था. गौरतलब है कि रविवार को पटना की रैली में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मोदी का कौन सा परिवार है, उनको संतान क्यों नहीं हुआ है. वह परिवारवाद की बात करते हैं. लेकिन उनको भाजपा में परिवारवाद नहीं दिखता है.