दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब बच्चों के लिए ‘भारत वाली दिवाली’ अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होंने फिल्मी सितारों से भी अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया. जिसे फिल्मी सितारों ने हाथों हाथ लिया.
दरअसल पीएम ने लोगों से अपील की है कि वे दीवाली कम उम्र के गरीब और वंचित बच्चों के साथ मनाकर उनकी दीवाली जगमग करें. इसको लेकर फिल्मी सितारों में बेहद उत्साह है और उन्होंने पीएम की अपील का पालन करने की बात कही है.
फिल्म एक्टर राजकुमार राव ने कहा कि, इस अभियान का हिस्सा बनना बहुत सम्मान की बात है, जिसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने शुरू किया है. अभियान में वंचितों को कपड़े, भोजन, उपहार दान में देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. एक वीडियो के माध्यम से इस बारे में संदेश दिया जा रहा है.