दिल्ली. मोदी सरकार के मंत्री और नेता भले ही अपने कामों से जनता के बीच न पहचाने जाएं लेकिन वे अपने बयानों से खूब चर्चा में रहते हैं.
मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है. जिससे देश में फिर से उनके बयान पर बवाल मचना तय है. गिरिराज सिंह ने सरकार से कहा है कि वह स्कूलों में हनुमान चालीसा, रामायण और गीता का पाठ कराए. इसके लिए मंत्री जी ने अपने तर्क भी दिये.
गिरिराज सिंह ने एक धार्मिक आयोजन में कहा कि लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. पश्चिमी सभ्यता का देश में बोलबाला हो रहा है. ऐसे में अपनी संस्कृति को बचाना बेहद जरूरी है. इसलिए अब निजी और सरकारी शैक्षिक संस्थानों में प्रार्थना के साथ-साथ गीता, रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए. माना जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से विरोधी सरकार पर निशाना साधेंगे.