दिल्ली। मोदी सरकार के कई मंत्री भले ही अपने विभागों में उल्लेखनीय काम न कर पाए हों लेकिन अपने विवादित बयानों से माहौल बनाए रहते हैं। ऐसे ही एक बयानवीर मंत्री ने फिर अपने बयान से माहौल गर्मा दिया है।
महाराष्ट्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक समारोह में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि हम इस देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे। किसी को भी अगर इस देश में रहना है तो भारत माता की जय कहना ही पड़ेगा। ऐसे ही लोगों को सिर्फ यहां रहने दिया जाएगा।
दरअसल देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जारी है। देश की कई हिस्सों में लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भाजपा इसके पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है।