दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच थम गए कामों को गति देने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे सोमवार से अपने अपने आफिस ज्वाइन कर काम शुरू कर दें।
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की चर्चा के बीच मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से मंत्रालयों में काम करने को कहा है। कोरोना की वजह से केंद्रीय मंत्री भी मंत्रालयों के बजाय घर से काम कर रहे हैं। मगर सूत्रों के हवाले से खबर है कि सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से मंत्रालयों में कामकाज बहाल करने को कहा गया है। अधिकारी भी अब मंत्रालय जाकर काम करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि मंत्री लॉकडाउन के बाद के हालात के लिए प्लान तैयार करें ताकि देश की इकोनॉमी को तुरंत गति दी जा सके।
प्रधानमंत्री की मंशा के बाद सभी जॉइंट सेक्रटरी और उससे ऊपर रैंक के अधिकारी सोमवार से मंत्रालयों में अपना काम फिर से शुरू कर देंगे। सभी विभागों के एक तिहाई जरूरी स्टाफ को मंत्रालय में आकर काम करने को कहा गया है। अब सरकार का पूरा ध्यान इस बात पर है कि कोरोना संकट के चलते डगमगाई इकॉनमी को कैसे जल्दी से पटरी पर लाया जाए।