पंजाब सरकार ने धान कटाई का सीजन शुरू होने से पहले पराली जलाने की घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे अधिक पराली जलाने वाले गावों को चिन्हित कर रही है. कहा जा रहा है कि मोगा जिला प्रशासन ने 100 गांवों की पहचान की है, जहां पर पिछले साल सबसे अधिक पराली जलाने की घटनाएं सामने आई थीं. प्रशासन को उम्मीद है कि इन गांवों में विशेष निगरानी और जागरूकता अभियान चलाने से खेतों में आग लगाने की घटनाओं में कमी आएगी. इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी.
मोगा जिले में 2023 सीजन के दौरान 2,795 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई थीं. जबकि, 2022 में जिले में 3,609 पराली जलाने की घटनाएं सामने आई थीं. यानी जिले में साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है. खास कर करनिहाल सिंह वाला उप-मंडल के लोपोन गांव में सबसे अधिक 46 खेतों में आग जलाने की घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि वांदर गांव में 45, हिम्मतपुरा और लंगेआना न्यान में क्रमशः 43, भलूर और सैदोके में भी पराली जलाने के 42-42 मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा रोंटा में कुल 40, बुट्टर और दौधर शर्की में 39 और राउके कलां गांव में 38 खेतों में आग की घटनाएं दर्ज की गई थीं.

पराली जलाने की संभावना वाले गांवों की पहचान
मोगा के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि उन्होंने पराली जलाने की संभावना वाले गांवों की पहचान की है और इन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पराली जलाने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त कृषि मशीनरी उपलब्ध है और किसान सहायता के लिए कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल जिन गांवों में खेतों में आग लगने की घटनाएं हुई थीं, वहां कृषि मशीनरी की कोई कमी नहीं थी.
334 नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त
उन्होंने कहा कि कई गांव ऐसे थे जहां आग लगने की घटनाओं के मुकाबले दोगुनी संख्या में कृषि मशीनरी उपलब्ध थी. लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने पराली जलाने का विकल्प चुना. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी और रोकथाम के लिए 22 क्लस्टर अधिकारी और 334 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. निवासी पराली जलाने की किसी भी घटना की सूचना प्रशासन को दे सकते हैं, जो तुरंत कार्रवाई करेगा.
- Suicide: 27 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा “Sorry all of you”
- दिल्ली में अब सफाई होगी और भी हाई-टेक, MCD के बेड़े में शामिल हुईं ये 2 नई खास मशीनें
- Durg-Bhilai News update: स्कूलों में शिक्षकों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस एक जनवरी से… एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज… चन्द्रभूषण साहू चुने गए जिला साहू संघ भिलाईनगर के निर्विरोध अध्यक्ष… विधायक रिकेश सेन के कार्यालय में शुरु होगी राम रसोई…
- हापुड़ में मिले 44,848 डुप्लीकेट वोटर्स, मतदाता सूची से हटाए गए नाम, 273 ग्राम पंचायत में पूरा हुआ कार्य
- भीषण सड़क हादसे में 3 मौतः रीवा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, मृतकों में 1 महिला भी शामिल


