पंजाबी युवक अपने बेहतर भविष्य की तलाश में लगातार विदेश जा रहे हैं. इसके साथ ही इन युवाओं के साथ ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विदेशों में युवाओं की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामले में रोजी-रोटी के लिए कनाडा गए एक पंजाबी युवक की मौत हो गई है.


मोगा जिले के गांव काहन सिंह वाला के चरणप्रीत सिंह की कनाडा में एक कार हादसे में मौत हो गई. चरणप्रीत 10 महीने पहले आईलैट्स करने के बाद कनाडा चला गया था. बीते दिन चरणप्रीत सिंह अपने चार दोस्तों के साथ एक कार में सरी जा रहा था कि सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई. इस टक्कर में चरणप्रीत और उसके दोस्त की मौत हो गई.

चरणप्रीत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से परिवार शोक में है और गांव में भी शोक की लहर है. माता-पिता सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. चरणप्रीत के रिश्तेदार ने बताया कि चरणप्रीत 10 महीने पहले आईलैट्स करने के बाद कनाडा गया था और एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. उन्होंने सरकारों पर सवाल उठाया कि बच्चे विदेश क्यों जा रहे हैं और मांग की कि उसके पुत्र के शव को भारत लाया जाए.