![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मोहाली. फेज-6 सिविल अस्पताल में डायरिया के कुल 16 मरीज भर्ती हैं. इनमें सोमवार को पांच नए मामले सामने आए हैं. इन मरीजों में दो गांव मटौर और कुंभडा के, जबकि गांव गंडोली और बलौंगी से एक-एक मामला सामने आया है.
इन मरीजों की पहचान गांव मटौर से पांच वर्षीय दक्ष, दो वर्षीय महक, गांव कुंभड़ा से सात वर्षीय सुखनीत कौर, गांव गंडोली की 16 वर्षीय नंदिनी और गांव बलौंगी की डेढ़ वर्षीय सोनम के रूप में हुई है. सभी मरीजों में दस्त और उल्टी के लक्षण देखने को मिले, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ही भर्ती किया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/diarrhea.jpg)
डायरिया की स्थिति कंट्रोल में रखने के लिए प्रशासन जल और स्वास्थ्य कर्मियों को हॉटस्पॉट घोषित किए इलाकों में भेज रहे हैं. जो लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दे रहे हैं. जल विभाग के कर्मी डोर टू डोर घरों में मौजूद पानी के टैंक में बैक्टीरिया मारने की दवा डाल रहे हैं.
डायरिया के लक्षण
डायरिया होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। कारणों के आधार पर आपको डायरिया होने पर एक या इससे अधिक लक्षण नजर आ सकते हैं। डायरिया के कॉमन संकेत और लक्षण निम्न हैं:-
- जी मिचलाना
- पेट में मरोड़
- लूज मोशन
- सूजन
- डिहाइड्रेशन
- बुखार
- मल में खून आना
बच्चों में डायरिया न करें नजरअंदाज
शिशुओं में होने वाले डायरिया को नजरअंदाज करना गंभीर हो सकता है। यदि आपको बार-बार बाउल मूवमेंट, मतली और पेट में ऐंठन के साथ निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर्स से जरूर संपर्क करें:-
- कम पेशाब होना
- मुंह का सूखना
- सिरदर्द
- थकान
- बुखार (102°फेरेनहाइट से अधिक)
- मल में खून या मवाद आना
- काला मल
- चिड़चिड़ापन
- सुस्ती, अधिक नींद आना
- धंसी हुई आंखें
- महाराष्ट्र में शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ शुरू, इस बड़े नेता ने उद्धव ठाकरे का छोड़ा साथ, कल शिंदे गुट में होंगे शामिल
- बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला: पीड़ित की शिकायत पर BJP पार्षद प्रत्याशी समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज
- MP में आवारा कुत्तों का आतंक: 3 मासूम बच्चों समेत पांच पर किया अटैक, दहशत में लोग
- मौत की ट्रैकिंगः दोस्तों के साथ मुंबई से उत्तरकाशी पहुंचा युवक, केदारकांठा ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- Bihar News : तिलकुट को मिलेगी अब अंतरराष्ट्रीय पहचान, पढ़िए पूरी खबर…