मोहाली. मोहाली में पटाखा बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाया हुआ है। पूरी सावधानी के साथ सीमित समयावधि पर ही पटाखे बिक्री की जा सकेगी। विक्रेता 29 से लेकर 31 अक्टूबर तक बिक्री कर सकेंगे।
दिवाली में पटाखे की बिक्री को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। किसी भी तरह की कोई चूक ना हो और कोई गंभीर वारदात ना हो इसके लिए सीमित और निश्चित स्थान पर ही पटाखा दुकान लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने 44 प्रोविजनल लाइसेंस जारी करने के लिए ड्रा निकाला। पिछले साल की तुलना में इस बार केवल 20 प्रतिशत लाइसेंस ही जारी किए गए हैं।
इन जगहों पर ही बेचे जाएंगे पटाखे
मोहाली, खरड़, बनूड़ और अन्य क्षेत्रों के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। कुल 13 स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी। इसके अलावा कहीं भी पटाखे बेचने पर पूरी तरह से बैन रहेगा। वहीं आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। विक्रेताओं को पूरी सुरक्षा के साथ पटाखा बेचना है इसकी भी जानकारी दी गई है।
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका